ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाज़ारों में वित्तीय सेवा प्रदान करने में अग्रणी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021, को समाप्त हुई चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष के अंकेक्षित वित्तीय परिणाम घोषित किये।
ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाज़ारों में वित्तीय सेवा प्रदान करने में अग्रणी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) के निदेशक मंडल ने 31 दिसम्बर, 2020, को समाप्त हुई तीसरी तिमाही और नौ महीने की अवधि के अनंकेक्षित वित्तीय परिणाम घोषित किये।
FY21 Q2 और H1, स्वचलित और समेकित परिणाम स्वचलित: महिंद्रा फाइनेंस FY21 H1 PAT ₹ 459 करोड़ पर 43% ऊपर FY21-H1 प्राप्ति ₹ 5,304 करोड़, 7% ऊपर PBT ₹ 620 करोड़ पर 10% ऊपर AUM ₹ 81,000 करोड़ के पार, 12% ऊपर
भारत की डिपाजिट टेकिंग गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (“महिंद्रा फाइनेंस” या “कंपनी”) द्वारा ₹ 3088.82 करोड़ की राशि जमा करने के लिए अपने फ़ास्ट ट्रैक राइट्स इशू (“राइट्स इशू”) की सफल समाप्ति की घोषणा की। इस राइट्स इशू को लगभग 1.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और इसके परिणामस्वरूप ₹ 4000* करोड़ से अधिक की मांग उत्पन्न हुई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (“महिंद्रा फाइनेंस” या “कंपनी”), जो भारत की अग्रणी डिपाजिट-टेकिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में एक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की सहायक कंपनी है, द्वारा उनका राइट्स इशू 28 जुलाई, 2020, को खोला जायेगा।
ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं के अग्रणी प्रदाता, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) के निदेशक मंडल ने आज 31 दिसंबर, 2019, को समाप्त तिमाही और नौ महीने की अवधि के लिए गैर-लेखापरीक्षित वित्तीय परिणाम घोषित किए।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस), जो कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों पर ध्यान केंद्रित करती एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) है, नासिक में 2-व्हीलर से लेकर 20-व्हीलर तक महा लोन मेला आयोजित कर रही है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 19 और 20 दिसंबर, 2019, को कृषि उतपन्न बाजार समिति, शरदचंद्र पवार मुख्य बाजार अवर, जोपुल रोड, पिंपलगाँव बासवंत, तालुका निफद, नासिक - 422209 में सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक होगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस), जो कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों पर केंद्रित, भारत की प्रमुख एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है, ने आइडियल फाइनेंस लिमिटेड, जो कि अग्रणी श्रीलंकाई समूह, आइडियल ग्रुप की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, के साथ एक संयुक्त उद्यम में प्रवेश किया है। महिंद्रा फाइनेंस मार्च 2021, तक आइडियल फाइनेंस में 58.2% तक की हिस्सेदारी के लिए 2 अर्ब श्रीलंकाई रूपये का निवेश करेगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं की एक प्रमुख प्रदाता है, इसके निदेशक मण्डल ने 31, दिसम्बर 2018 को समाप्त हुई तृतीय तिमाही तथा नौ-महीने की अवधि के लिए एकल गैर-अंकेक्षित वित्तीय परिणाम (स्टैंडएलोन अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट) आज घोषित किया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ने महाराष्ट्र के नागपुर जिला में 2-पहिया से लेकर 20-पहिया महा लोन मेला आयोजित यिका।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ("कम्पनी" अथवा "महिंद्रा फाइनेंस") एनसीडी का पब्लिक ईश्यू लाने की योजना बना रही है, इसे 4 जनवरी 2019 को खोला जाएगा।
आज 30 सितम्बर, 2018 को समाप्त द्वितीय तिमाही तथा आधे वर्ष के लिए अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की गई।
महिंद्रा म्यूचुअल फंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएमएफएसएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कम्पनी है, इसने महिंद्रा रूरल भारत एवं कंजम्पशन योजना नामक नई ओपेन इंडेड ईक्विटी योजना को लॉन्च किया है।
आईएफसी - विश्वास बैंक समूह का एक सदस्य है, यह ग्रामीण हाउसिंग पर केन्द्रित सबसे बड़ी वित्तीय कम्पनियों में से एक महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एमआरएचएफएल) में रु 1.6 अरब (25 मिलियन डॉलर) का निवेश कर रहा है। एफआरएचएफएल इस धन का प्रयोग गांवों में कम आय वाले उधारकर्ताओं को ऋण देने के लिए प्रयोग करेगा।
महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 'महिंद्रा क्रेडिट रिस्क योजना' नामक नई ओपेन इंडेड डेट स्कीम को लॉन्च किया है, यह योजना ऐसे निवेशकों के लिए है जो मध्य से दीर्घ अवधि के दौरान उचित आय तथा पूंजी वृद्धि चाहते हैं।
महिंद्रा म्यूचुअल फंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएमएफएसएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कम्पनी है, इसने प्रमुख फंड मैनेजर्स की नियुक्ति की घोषणा की है, और साथ ही में पोर्टफोलियो मैनेजमेन्ट टीम को मजबूत बनाया है।
आईएफसी जो कि विश्व बैंक समूह का एक सदस्य है, ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) में रु 6.4 अरब ($100 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है।
आज 24 जनवरी 2018 को आयोजित बैइक में निदेशक मण्डल ने अन्य चीजों के साथ ही साथ 31 दिसम्बर, 2017 को समाप्त नौ महीनों एवं तृतीय तिमाही के लिए कम्पनी के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम भी अनुमोदित कर दिए हैं। निदेशक मण्डल की बैठक दोपहर में 12:15 बजे आरम्भ हुई तथा 2:30 बजे समाप्त हो गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर जिला में 2-पहिया से लेकर 20-पहिया महा लोन मेला आयोजित यिका।
महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (एमआईबीएल) जो कि ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी भारत, एसएमई एवं कॉरपोरेट को सेवा प्रदान करने वाली एक अग्रणी बीमा कम्पनी है, ने नागपुर सहकारी बैंक (एनएनएसबी) के साथ साझेदारी की है।
महिंद्रा फाइनेंस ने सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दर बढ़ा दी है।
मुम्बई, जून 18, 2018: महिंद्रा फाइनेंस जो कि ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी बाजारों पर केन्द्रित एक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी (एनबीएफसी) है, ने अपने टर्म डिपॉजिट के ब्याज दर में संशोधन करके उसे बढ़ाने की घोषणा की है। धन जमा करने वाले लोगों के अनुकूल तथा कागजरहित लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए महिंद्रा फाइनेंस ऑनलाइन डिपॉजिट पर 25 बेसिस प्वॉइंट (बीपीएस) अथवा 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज का ऑफर दे रही है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ने जम्मू के ऊधमपुर में 2-पहिया से लेकर 20-पहिया महा लोन मेला आयोजित यिका।
मुम्बई, 25 अप्रैल 2018: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं की एक प्रमुख प्रदाता है, इसके निदेशक मण्डल ने 31, मार्च 2018 को समाप्त हुई तिमाही तथा बारह-महीने की अवधि / वित्तीय वर्ष के लिए अंकेक्षित वित्तीय परिणाम आज घोषित किया।
आज 30 मार्च, 2018 को समाप्त तिमाही तथा बारह महीने / वित्तीय वर्ष के लिए अंकेक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) (एमएमएफएसएल) को सीएमएमआई इंस्टीट्यूट के पीपुल-कैपेबिलिटी मैच्योरिटी मॉडल (पी-सीएमएम) के परिपक्वता स्तर 5 की रेटिंग दी गई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर (महिंद्रा एफएसएस) ने ग्रामीण भारत के लिए डिजिटल वित्तीय साक्षरता कैम्पेन आरम्भ किया है।
आज घोषणा की गई है कि कम्पनी का मूल्यांकन किया गया है तथा सीएमएमआई इंस्टीट्यूट के पीपुल-कैपेबिलिटी मैच्योरिटी मॉडल (पी-सीएमएम®) के परिपक्वता स्तर 5 की रेटिंग दी गई है, यह पहली ऐसी इंश्योरेंस ब्रोकिंग कम्पनी है, जिसे यह रेटिंग दी गई है।
आज 31 दिसम्बर, 2017 को समाप्त हुए नौ महीनों तथा तिमाही के लिए अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित किए गए।
महिंद्रा एसेट मैनेजमेन्ट कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड (एमएएमसीपीएल) - महिंद्रा म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबन्धक है तथा महिंद्रा फाइनेंस के पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कम्पनी है, यह कम्पनी महिंद्रा उन्नति इमर्जिंग बिजनेस योजना, मिड कैप फंड आरम्भ करेगी - यह एक ओपेन इंडेड ईक्विटी योजना है, जिसमें मुख्य रूप से मिड कैप स्कीम में निवेश किया जाएगा। नया फंड ऑफर 8 जनवरी 2018 को खुलेगा, तथा 22 जनवरी, 2018 को बंद हो जाएगा। उसके बाद इस योजना को लगातार खरीद - बिक्री के लिए 6 फरवरी, 2018 से पुन: खोला जाएगा।
नागपुर/चंद्रापुर, 27 नवम्बर, 2017: महाराष्ट्र सरकार के वित्त एवं नियोजन एवं वन विभाग के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुधीर मुनगनतिवार ने आज चन्द्रापुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर लाइफलाइन एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर महिंद्रा फाइनेंस के चीफ पीपुल ऑफिसर मि. विनय देशपांडे मौजूद थे।
महिंद्रा एसेट मैनेजमेन्ट कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड (एमएएमसीपीएल) जो कि महिंद्रा म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबन्धक है तथा महिंद्रा फाइनेंस के पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कम्पनी है, ने अपनी ओपेन इंडेड ईक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम - महिंद्रा म्यूचुअल फंड कर बचत योजना - प्रत्यक्ष एवं नियमित योजना में 10 प्रतिशत का डिविडेंड (रु 10 की फेस वैल्यू पर रु 1 प्रति इकाई) की घोषणा की है।
मुम्बई, 01 नवम्बर 2017: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं की एक प्रमुख प्रदाता है, इसके निदेशक मण्डल ने 2.4 करोड़ ईक्विटी शेयर / सिक्योरिटीज तक के लिए क्वालीफाइड इंस्टी्यूशन प्लेसमेन्ट ('क्यूआईपी') मार्ग के माध्यम से ईक्विटी शेयर, जो कि ईक्विटी शेयर में कन्वर्टिबल रहेगा, तथा 2.5 करोड़ ईक्विटी शेयर तक के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एम एंड एम) को एक प्रिफरेंशियल ईश्यू जारी करने के लिए अनुमोदन दिया है, जो कि शेयरधारकों के अनुमोदन के विषयाधीन है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं की एक प्रमुख प्रदाता है, इसके निदेशक मण्डल ने 30, सितम्बर 2017 को समाप्त हुई तिमाही तथा आधे वर्ष के लिए अंकेक्षित वित्तीय परिणाम आज घोषित किया।
मुंबई, 25 अक्टूबर, 2017: ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं के प्रमुख प्रदाता, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) के निदेशक मंडल ने 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए लेखा-परीक्षित वित्तीय परिणामों की आज घोषणा की।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस), जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत में वित्तीय सेवाओं का एक अग्रणी प्रदाता है, ने अपने ग्रामीण प्रतिभा खोज कार्यक्रम, 'भारत की खोज' के विजेताओं की घोषणा की है. कार्यक्रम, जो विशेष रूप से ग्रामीण भारत के लिए डिज़ाइन की गई एक अनूठी पहल है, महिंद्रा ग्रुप के 'राइज' दर्शन के अनुरूप है. यह ग्रामीण भारत के दूर-दराज क्षेत्रों से प्रतिभागियों को फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करने से पहले जिला और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. अंतिम दौर में पहुंचने वाली शीर्ष दस प्रतिभाओं (फाइनलिस्ट) ने मुंबई में ग्रैंड फिनाले में नृत्य, संगीत, कला और लाइव थिएट्रिक्स सहित विभिन्न प्रदर्शन कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (एमआईबीएल); एक प्रमुख बीमा दलाल, जो मुख्य रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत में अपनी सेवाएं दे रहा है, ने आज घोषणा की कि एक्सएल ग्रुप - अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से एक्सएल कैटलिन ब्रांड के तहत परिचालनरत एक अग्रणी वैश्विक बीमाकर्ता और पुनर्बीमाकर्ता है – कंपनी में 20% अल्पसंख्यक हिस्सा अधिग्रहण करना चाहता है जो सभी हितधारकों द्वारा प्रथागत बंद भाव की शर्तों को पूरा करने के अधीन होगा. एमआईबीएल, जो कि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी (महिंद्रा फाइनेंस) और एक लाइसेंसप्राप्त सम्मिश्र ब्रोकर है, ने पिछले 13 वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि और लाभप्रदता का प्रदर्शन किया है. एमआईबीएल का वर्तमान मूल्यांकन 1300 करोड़ रुपये (लगभग 200 मिलियन यूएस डाल्रर) है।
मुंबई, 16 अक्टूबर 2017 : महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस), जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत में वित्तीय सेवाओं का एक अग्रणी प्रदाता है, ने अपने ग्रामीण प्रतिभा खोज कार्यक्रम, 'भारत की योज' के विजेताओं की घोषणा की है. कार्यक्रम, जो विशेष रूप से ग्रामीण भारत के लिए डिज़ाइन की गई एक अनूठी पहल है, महिंद्रा ग्रुप के 'राइज' दर्शन के अनुरूप है. यह ग्रामीण भारत के दूर-दराज क्षेत्रों से प्रतिभागियों को फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करने से पहले जिला और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. अंतिम दौर में पहुंचने वाली शीर्ष दस प्रतिभाओं (फाइनलिस्ट) ने मुंबई में ग्रैंड फिनाले में नृत्य, संगीत, कला और लाइव थिएट्रिक्स सहित विभिन्न प्रदर्शन कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुंबई, 24 जुलाई, 2017: ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं के अग्रणी प्रदाता, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) के निदेशक मंडल ने 30 जून, 2017 को समाप्त तिमाही के लिए अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणाम आज घोषित किए।
हम 25,000 लाख रुपये की राशि के लिए 1,000 रुपये प्रत्येक के अंकित मूल्य के अप्रतिभूत गौण प्रतिदेय अपरिवर्तनीय डिबेंचरों ("एनसीडी") के 1,75,000 लाख रुपये तक अतिरिक्त अभिदान रखने के विकल्प के साथ कुल मिलाकर 2,00,000 लाख रुपये तक की राशि के सार्वजनिक निर्गम ("श्रृंखला 1 निर्गम") के संबंध में कंपनी द्वारा आज जारी की गई प्रेस् विज्ञप्ति इसके साथ संलग्न करते हैं।
महिंद्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी प्रा. लिमिटेड (एमएएमसीपीएल), जो महिंद्रा म्यूचुअल फंड के इन्वेस्ट मैनेजर और महिंद्रा फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने अपनी असीमित अवधि वाले इक्विटी फंड - महिंद्रा म्यूचुअल फंड धनसंचय योजना - प्रत्यक्ष और नियमित योजना में 1.50% ( 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 0.15 रुपये प्रति यूनिट) के लाभांश की घोषणा की।
महिंद्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी प्रा. लिमिटेड (एमएएमसीपीएल), जो महिंद्रा म्यूचुअल फंड के इन्वेस्ट मैनेजर और महिंद्रा फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने दो असीमित अवधि वाली योजनाएं 'महिंद्रा म्यूचुअल फंड बालविकास योजना' , जो एक असीमित अवधि वाली संतुलित योजना है, और 'महिंद्रा म्यूचुअल फंड बढ़त योजना', जो एक असीमित अवधि वाली इक्विटी योजना है, शुरू करने की घोषणा की. नया फंड ऑफर 20 अप्रैल, 2017 से खुलेगा और 4 मई, 2017 को बंद हो जाएगा. इसके बाद, योजनाएं 18 मई, 2017 से निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुल जाएंगी।
ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं के अग्रणी प्रदाता, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए लेखा-परीक्षित वित्तीय परिणाम आज घोषित किए।
महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्रा. लिमिटेड (एमएएमसीपीएल), जो महिंद्रा म्यूचुअल फंड के इन्वेस्ट मैनेजर और महिंद्रा फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने दो असीमित अवधि वाली योजनाएं 'महिंद्रा म्यूचुअल फंड बालविकास योजना' , जो एक असीमित अवधि वाली संतुलित योजना है, और 'महिंद्रा म्यूचुअल फंड बढ़त योजना', जो एक असीमित अवधि वाली इक्विटी योजना है, शुरू करने की घोषणा की. नया फंड ऑफर 20 अप्रैल, 2017 से खुलेगा और 4 मई, 2017 को बंद हो जाएगा. इसके बाद, योजनाएं 18 मई, 2017 से निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुल जाएंगी।
महिंद्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी प्रा. लिमिटेड (एमएएमसीपीएल), जो महिंद्रा म्यूचुअल फंड के इन्वेस्ट मैनेजर और महिंद्रा फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने आज अपनी असीमित अवधि वाली इक्विटी योजना "महिंद्रा म्यूचुअल फंड धन संचय योजना" के लॉन्च की घोषणा की. यह स्कीम इक्विटी और इक्विटी से संबंधित लिखतों (इंस्ट्रूमेंट्स), अंतरपण्न (आर्बिट्रेज) के अवसरों और ऋण एवं मुद्रा बाजार लिखतों (इंस्ट्रूमेंट्स) में इन्वेस्टमेंट के जरिए दीर्घावधि पूंजी अभिबृद्धि और आय उत्पन्न करना चाहती है. नया फंड ऑफर 10 जनवरी, 2017 से खुलेगा और 24 जनवरी, 2017 को बंद हो जाएगा. इसके बाद, यह योजना 8 फरवरी, 2017 से निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुल जाएगी।
ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत में वित्तीय सेवाओं के अग्रणी प्रदाता, महिंद्रा फाइनेंस को समुदाय को व्यापक लाभ पहुंचाने वाली टिकाऊ और परिवर्तनकारी कारोबारी प्रथाओं को बढ़ावा देने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2016 में 'कॉन्शियस कैपिटलिस्ट फॉर द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महिंद्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी प्रा. लिमिटेड (एमएएमसीपीएल), जो महिंद्रा म्यूचुअल फंड के इन्वेस्ट मैनेजर और महिंद्रा फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने आज महिंद्रा म्यूचुअल फंड कर बचत योजना - एक असीमित अवधि वाली ईएलएसएस योजना लॉन्च की, जिसमें 3 साल की लॉक-इन अवधि है. नया फंड ऑफर 7 अक्टूबर, 2016 को बंद हो गया, और 19 अक्टूबर, 2016 से सतत् बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुल जाएगा।
महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (एमआईबीएल) ने डिजिटल रूप से सक्षम मॉडल के रूप में एक अभिनव "पे-ऐज-यू-कैन" शुरू किया है, जो भारत में बीमा समाधानों के वितरण को फिर से परिभाषित करेगा और भारत में बीमे की पहुंच को संचालित करेगा. यह सामाजिक रूप से प्रगतिशील पहल ग्राहकों को बीमा उत्पादों तक पहुंच प्रदान करेगी, जिसमें उनकी भुगतान क्षमता के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करने का लचीलापन होगा. यह मॉडल किसी भी सेवा प्रदाता को एक बड़े ग्राहक आधार के साथ सक्षम करेगा, जिससे वे अपने ग्राहकों को सहज तरीके से सस्ती और जरूरत के मुताबिक बीमा सुरक्षा प्रदान कर सकें।
Mahindra Finance disburses over Rs 2,000 crore in August
Mahindra Finance, a leading non-banking financial company, said the business continued its momentum in August 2021 with a disbursement of more than Rs 2,000 crore for the second month in a row.
बैंकों और एनबीएफसी को समाधान प्रदाता बनना होगा: रमेश अय्यर, एमएंडएम फाइनेंसियल सर्विसेज
महिंद्रा फाइनेंस ग्रामीण भागों पर केन्द्रित अर्ध-शहरी फाइनेंस कंपनी है। हमारी सभी 1,300 से अधिक शाखाएं मेट्रो शहरो के बाहर हैं। इसीलिए, हमारा 90 प्रतिशत बिज़नस अर्ध-शहरी ग्रामीण मार्केट्स से आता है। शहरों में हमारी उपस्थिति मेट्रो शहरों में ओला और उबर के टैक्सी चलाने वाले ग्राहकों तक सिमित है; बड़े शहरों में हमारी उपस्थिति नहीं हैं।
महिंद्रा फाइनेंस छोटे-टिकट लोन बुक को 25,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाएगी
कंपनी 12 महीनों तक नियमित तौर पर अपनी किश्तें भरनेवाले विद्यमान ग्राहकों को व्यक्तिगत, उपभोक्ता वस्तु, और दुपहिया लोन देती आई है।
महिंद्रा फाइनेंस के हिसाब से अक्टूबर तक वाहनों की मांग में बढौती
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लि. (एमएमएफएसएल) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रमेश अय्यर ने कहा कि अधिक सख्त भारत स्टेज-II (BS-VI) एमिशन नियमों की तरफ बढनेवाली ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री जैसे-जैसे स्थिर हो रही है वैसे-वैसे इस साल आगे त्यौहारों के मौसम से ग्राहकों की मांग बढ़ना शुरू होने की अपेक्षा है।
महिंद्रा फाइनेंस का Q3 का प्रॉफिट 16% बढ़कर ₹ 475 हुआ
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लि. ने मंगलवार को 31 दिसम्बर, को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में अपने संयुक्त कुल लाभ में 16 प्रतिशत की वृद्धि बताई
खेत से लेकर घर तक, एमएंडएम फाइनेंशियल डिजिटल बिक्रियों को दोगुना कर रही है
विविधता अक्सर नए रास्ते खोल सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए, शायद इसने अभी ही आय के नए रास्ते खोले हैं।
महिंद्रा फाइनेंस – ग्रामीण वित्त में जाना-पहचाना नाम
महिंद्रा फाइनेंस ग्रामीण वित्त पर जोर देने के साथ देश में एनबीएफसी के बीच आज सबसे उच्च मुकाम पर है. कंपनी के वीसी और एमडी रमेश अय्यर, जो स्वयं द्वारा विकसित किए गए व्यवसाय मॉडल के बारे में भावुक हैं, ने 1995 में शुरू की गई 22 साल पुरानी यात्रा के बारे में बताया।
हम ग्रामीण बाजार में काम करने वाले प्रत्येक ओईएम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं: रमेश अय्यर, एम एंड एम फाइनेंशियल
एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी रमेश अय्यर ने ईटी नाउ से बातचीत करते हुए कहा कि कमर्शियल वीकल्स और छोटे निर्माण उपकरणों के निर्माण में हमारा आधार कम था लेकिन हमें वहां से जोरदार वृद्धि दिखाई दे रही है।
चुनावी वर्ष में नकदी प्रवाह बनाए रखने के लिए ग्रामीण भारत में अच्छे के लिए चीजें बदल रही हैं,: रमेश अय्यर, एमएंडएम फाइनेंशियल
अगर ईटी नाउ से बात करते हुए एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी रमेश अय्यर कहते हैं कि अगर उधार लेने की लागत बढ़ती रहती है तो उसे उपभोक्ताओं को हस्तांतरित करने की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है।
महिंद्रा फाइनेंस का चौथी तिमाही में लाभ वर्ष-दर-वर्ष 82% बढ़कर 425 करोड़ रुपये हुआ
मुंबई: महिंद्रा फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कर पश्चात् लाभ में 82% की वृद्धि दर्ज की, जिसका मुख्य कारण आस्तियों की गुणवत्ता और ऋण की मांग में सुधार था।
चौथी तिमाही के निवल लाभ पर एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुंचे
महिंद्रा एंड महिंद्रा फिन सर्विसेज के शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर 533.05 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए, क्योंकि कंपनी का मार्च-तिमाही का लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये (76.69 मिलियन डॉलर) हो गया और 31 मार्च 2018 को प्रबंधनाधीन कुल आस्तियां 18 प्रतिशत बढ़कर 55,101 करोड़ रूपये हो गईं।
‘ब्याज दरों में 50-60 आधार अंकों की वृद्धि का अनूमान है.’ – रमेश अय्यर, वाइस चेयरमैन एवं एमडी, महिंद्रा फाइनेंस
प्रावधानों में काफी कमी आई है और इससे लाभ में वृद्धि हुई है. इसके बारे में कोई संदेह नहीं है. महिंद्रा फाइनेंस के वाइस-चेयरमैन और एमडी रमेश अय्यर ने कहा कि दूसरी बात यह भी है कि हम अपने निवल ब्याज मार्जिन को बनाए रखने में समर्थ रहे हैं।
एनबीएफसी डिविडेंड पर आरबीआई द्वारा लगाए गए ड्राफ्ट नॉर्म्स पर श्री रमेश अय्यर, वीसी तथा एमडी, महिंद्रा फाइनेंस – ईटी नाउ
Q2 FY21 वित्तीय परिणाम और व्यापार दृष्टिकोण पर श्री रमेश अय्यर, वीसी तथा एमडी, महिंद्रा फाइनेंस – सीएनबीसी टीवी18
Q2 FY21 वित्तीय परिणाम और व्यापार दृष्टिकोण पर श्री रमेश अय्यर, वीसी तथा एमडी, महिंद्रा फाइनेंस – ईटी नाउ
कॉर्पोरेट रणनीति और व्यापार दृष्टिकोण पर श्री रमेश अय्यर, वीसी तथा एमडी, महिंद्रा फाइनेंस – ज़ी बिज़नस
वित्तीय स्वास्थ्य के लिये ग्रामीण रास्ता पर श्री रमेश अय्यर, वीसी तथा एमडी, महिंद्रा फाइनेंस – ईटी नाउ
रमेश अय्यर वीसी और एमडी - महिंद्रा फाइनेंस - ग्रामीण भारत में रिकवरी पर - ब्लूमबर्ग क्विंट
रमेश अय्यर वीसी और एमडी - वित्तीय वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर - सीएनबीसी बाज़ार
रमेश अय्यर वीसी और एमडी - अर्थव्यवस्था में दृश्य ग्रीन शूट्स को देखने पर - ईटी नाउ
रमेश अय्यर वीसी और एमडी - वित्तीय वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर - ज़ी बिज़नेस
रमेश अय्यर वीसी और एमडी - रिटेल फाइनेंस में एनबीएफसी की भूमिका, वित्तीय वर्ष 2015 के लिए विकास योजना, और समस्त मार्किट आउटलुक पर– ज़ी बिज़नेस
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फायनेंशियल सर्विसेज लि. (महिन्द्रा फायनांस) भारत की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्त कम्पनियों/नॉन-बैंकिंग फायनांस कम्पनीज में एक हैं| ग्रामीण तथा अर्ध-नगरीय क्षेत्र पर अपना ध्यान केन्द्रित करनेवाली इस कम्पनी के 7.3 बिनियन उपभोक्ता हैं और 1.1 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (assets under management) हैं| यह कम्पनी वाहन तथा ट्रेक्टर के लिए अग्रणी वित्तदाता (फायनेंसर) हैं तथा एसएमई को ऋण प्रदान करती हैं एवं फिक्स्ड डिपाजिट भी मुहैया कराती है| कंपनी के 1,380 से अधिक एमएमएफएसएल कार्यालय हैं और देश भर में 3,80,000 गाँवों और 7,000 शहरों में बसे ग्राहकों तक पहुँचती है। यह महिंद्रा समूह का एक हिस्सा है, जो देश के सबसे बड़े व्यापारिक घरानों में से एक है।
से अधिक एयूएम
11 बिनियन यूएस डालरपूरे भारत में
1380+ कार्यालयग्राहक
7.3+ मिलियनसमग्र भारत में
3,80,000 गांवों और 7000 कस्बों मेंEmail: [email protected]
Toll free number: 1800 233 1234(सोमवार-रविवार, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक)
(Except National Holidays)
WhatsApp number: 7066331234
यहां क्लिक करे आपकी नज़दीकी महिन्द्रा फायनांस शाखा को लोकेट करने के लिए
For illustration purpose only
Total Amount Payable
50000