Inclusive Buisness Model for Value Creation
पिछले वित्तीय इतिहास के बजाय ग्राहक की कमाई करने क्षमता को समझकर उन्हें खुद में सक्षम बनाना
हम कस्टमाइज्ड उत्पाद लचीला पुन:भुगतान शेड्यूल देते हैं, तथा ग्रामीण भारत की जरूरतों को पूरा करने वाले ग्राहकों के साथ साझेदारी करते हैं।
हम वित्तीय साक्षरता प्रदान करते हैं, तथा समुदायों के रोजी रोटी, स्वास्थ्य, तथा शिक्षा पर ध्यान देते हैं।
भारत के ग्रामीण एवं अर्द्ध-ग्रामीण भागों पर ध्यान, जिसे पारम्परिक बैंकिंग सेवा ने सही से कवर नहीं किया है।
लोकल लोगों की भर्ती, रोजगार के अवसरों का सृजन करना, बाजारों एवं ग्राहकों को बेहतर तरीके से समझना।
लोकल सुप्लायर्स को तरजीह देने हेतु व्यवसाय के अवसर प्रदान करते हैं और निरंतर जुड़ाव के साथ उनकी सेवा स्तर में सुधार करते हैं
लोग | प्लेनेट | फायदे |
---|---|---|
शयरहोल्डर्स को उन्नति करने में मदद करना
|
पर्यावरण में नव-संचार लाना
|
टिकाऊ कारोबार का निर्माण
|
वित्तीय सेवा क्षेत्र की सस्टेनेबिलिटी कौंसिल में कोर टीम के सदस्य शामिल रहते हैं. यह 8 सदस्यों पर निर्भर क्रॉस-फंक्शनल टीम है जिसमें वित्त सेवा सेक्टर के मुख्या कामो कार्यों के वरिष्ठ मैनेजमेंट मेम्बेर्स होते हैं. वित्त सेवा कोर टीम हर तिमाही में एक बार मिलते हैं
कोर टीम |
कौंसिल की कोर टीम के निम्नलिखित डिपार्टमेंट हैं:
|
फाइनेंसियल सर्विस सेक्टर |
महिंद्रा समूह का फाइनेंसियल सर्विस सेक्टर लंबे समय हेतु आर्थिक(इकनोमिक) मूल्य निर्माण के नज़रिए के साथ समुदायों और प्रियावरण के स्वास्थ्य के लिए काम करता है. यह जितना इस्तेमाल हेतु लेता है उससे ज्यादा वापस देता करता है, इस प्रकार सकारात्मक बदलाव लाता है. |
सस्टेनिबिलिटी एवं सीएसआर टीम ने कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्ण तौर-तरीके अपनाने हेतु प्रोत्साहित एवं जागृत करने के लिए '#आईएमरिस्पॉन्सिबिल' कैम्पेन लॉन्च किया है, जिससे हमारे आसपास के समुदायों के कल्याण तथा पृथ्वी ग्रह की बेहतरी को बढ़ावा दिया जाए।
इस पहल का प्रमुख उद्देश्य यह है कि व्यक्तिगत स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने का स्वामित्व लिया जाए
हम 'पॉलिसी फॉर डिस्पोजल ऑफ आईटी एसेट्स' का पालन करते हैं, जिसके अनुसार नियमों एवं दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है।
हमारे 100% ई-वेस्ट को विनियमों के अनुसार प्रबन्धित किया जाता है।
हमारे मुम्बई के एमआईबीएल मुख्यालय में मौजूद 3,10 लाइट्स को एलईडी लाइट्स से बदल दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप हमें प्रत्येक वर्ष 32,000 केडब्ल्यूएच बिजली की बचत होती है। इससे बिजली के उपभोग में कमी होने के चलते जीएचजी उत्सर्जन में भी कमी आयी है।
सबसे जरूरी चीजों को समझना।
जरूरी चीजों की समझ हमें ऐऐ मुद्दों की वरीयता निर्धारित करने में सहायता करती है, जो हमारी वैल्यू चेन में सबसे अधिक महत्व रखते हैं। नीचे दर्शाया गया मैटीरियलिटी मैट्रिक्स हमारे 2016 मैटीरियलिटी मूल्यांकन का परिणाम का प्रतिबिंब है।
स्टेकहोल्डर्स के लिए उच्चतम वरीयता तथा आकलन के अनुसार हमारे व्यवसाय पर सबसे अधिक प्रभाव वाले विषयों को चार्ट में शीर्ष दाएं तरफ दर्शाया गया है।
Email: [email protected]
Toll free number: 1800 233 1234(सोमवार-रविवार, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक)
(Except National Holidays)
WhatsApp number: 7066331234
यहां क्लिक करे आपकी नज़दीकी महिन्द्रा फायनांस शाखा को लोकेट करने के लिए
For illustration purpose only
Total Amount Payable
50000