डॉ. अनिश शाह महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। वें 2014 में ग्रुप प्रेसिडेंट (स्ट्रेटेजी) के तौर पर महिंद्रा ग्रुप में शामिल हुए और रणनीति से जुड़े सभी उपक्रमों से संबंधित सभी व्यवसायों के साथ मिलकर काम किया, डिजीटाईज़ेशन और डेटा साइंस जैसी क्षमताओं का निर्माण किया, और ग्रुप की कंपनियों में तालमेल बैठाने का काम किया। 2019 में उन्हें उप प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीएफओ के तौर पर नियुक्त किया गया, जहां उन्हें सीईओ की भूमिका की ओर बढ़ने की योजना के एक हिस्से के रूप में ग्रुप कॉर्पोरेट ऑफिस के साथ, ऑटो और कृषि क्षेत्रों को छोड़, अन्य सभी व्यवसायों की सम्पूर्ण निगरानी रखने की ज़िम्मेदारी भी दी गईं।
2009-14 तक अनिश जीई कैपिटल इंडिया के प्रेसिडेंट तथा सीईओ रह चुके हैं जहाँ उन्होंने व्यवसाय परिवर्तन का नेतृत्व किया जिसमें एसबीआई कार्ड जॉइंट वेंचर बदलाव शामिल था. जीई में अपने 14 वर्ष के करिअर में उन्होंने जीई कैपिटल के युएस तथा दुनिया-भर के यूनिट्स में कई मुख्य पद संभालें. निदेशक, ग्लोबल मॉर्गेज, के तौर पर वें 33 देशों के लिए व्यवसाय वृद्धि करने और जोखिमों का प्रबंधन करने का काम कर चुके हैं. जीई मॉर्गेज इन्शुरन्स में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट) (मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट) के तौर पर उन्होंने वृद्धि के लिए कई कदम उठाये और जीई के एक उप-उत्पाद/ सहायक कंपनी के तौर पर आईपीओ के लिए व्यवसाय तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जीई में उनके आरंभिक वर्षों में अनिश ने कार्यनीति, ई-कॉमर्स और सेल्स फ़ोर्स इफेक्टिवनेस (बिक्री दल की प्रभावशीलता) का नेतृत्व किया और जीई के अंतर्गत एक डॉट-कॉम व्यवसाय चलाने का अनोखा अनुभव भी उन्हें हासिल हुआ. अनिश को “डिजिटल कॉकपिट” विकसित करने में सिक्स सिग्मा का उत्कृष्ट उपयोग करने के लिए जीई का प्रतिष्ठित लुईस लैटिमर अवार्ड भी प्राप्त हुआ हैं |
जीई के अलावा उन्हें दुनियाभर के विभिन्न व्यवसायों के विविध अनुभव हासिल हैं. उन्होंने बैंक ऑफ़ अमेरिका के युएस डेबिट प्रोडक्ट्स व्यवसाय का नेतृत्व किया, जहाँ उन्होंने एक अनोखा रिवॉर्ड्स प्रोग्राम शुरू किया, पेमेंट टेक्नोलॉजी में अनगिनत उपक्रमों की अगुवाई की और ग्राहक को बेहतर सेवा देने के लिए बैंक की विभिन्न टीमों के साथ मिलकर कार्य किया |
बोस्टन में स्थित बेन एंड कंपनी के कार्यनीति सलाहकार (स्ट्रेटेजी कंसल्टंट) के तौर पर उन्होंने बैंकिंग, ऑइल रिग्स, पेपर, पेंट, स्टीम बॉयलर और चिकित्सा उपकरणों (मेडिकल इक्विपमेंट) जैसे कई उद्योगों में काम किया. उन्होंने अपने काम की शुरुआत सिटीबैंक मुंबई से की जहाँ उन पर सहायक प्रबंधक, व्यापार सेवा (असिस्टेंट मेनेजर, ट्रेड सर्विसेज) के तौर पर बैंक गारंटी और साखपत्र (लेटर्स ऑफ़ क्रेडिट) जारी करने का जिम्मा था |
अनिश ने निगमित प्रशासन (कॉर्पोरेट गवर्नेंस) के क्षेत्र में अपना डाक्टरल थीसिस प्रस्तुत कर कार्नेगी मेलन के टेपर स्कूल ऑफ़ बिज़नस से पीएच.डी. प्राप्त की हैं. उन्हें कार्नेगी मेलन से स्नातकोत्तर उपाधि भी प्राप्त हैं और उनके पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी हैं. उन्हें कई छात्रवृत्तियां भी प्राप्त हुई हैं जिनमें विलियम लैटिमर मेलन स्कॉलरशिप, आईआईएमए की इंडस्ट्री स्कॉलरशिप, नेशनल टैलेंट सर्च और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट शामिल हैं |