हमारे व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट दोनों ही कार्यों में हमारे बुनियादी मूल्य मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। ये मूल्य हमारे अतीत से प्रभावित होते हैं और हमारे वर्तमान द्वारा बदले जाते हैं, और यह हमारे भविष्य को आकार देते हैं। ये उन बातों का मिश्रण है किआज हम क्या हैं और कल हम क्या बनना चाहते हैं।
हमारे ग्राहक ही हमारे अस्तित्व और समृद्धि का आधार हैं। हम हमेशा अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों और अपेक्षाओं को तेजी से, विनम्रतापूर्वक और प्रभावी ढंग से पूरा करते हैं।
हमारे ग्राहकों को पैसा वसूल उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। हम अपने काम में, हमारे उत्पादों में और ग्राहकों, कर्मचारियों और हितधारकों के साथ हमारी बातचीत में गुणवत्ता को प्रेरक मूल्य के रूप में मानते हैं। हम 'राइट द फर्स्ट टाइम' के सिद्धांत में विश्वास करते हैं।
हमने हमेशा नौकरी के लिए सबसे अच्छे लोगों की तलाश की है, और उन्हें आगे बढ़ने की आजादी और मौका दिया है। हम नवाचार, अच्छी तरह सोच-समझ कर जोखिम लेने और मांग प्रदर्शन का समर्थन करते हैं।
अतीत की तरह , हम दीर्घकालिक सफलता की खोज जारी रखेंगे, जो कि हमारे देश की जरूरतों के अनुरूप है। हम नैतिक व्यापार मानकों से समझौता किए बिना ऐसा करेंगे।
हम व्यक्तिगत गरिमा को महत्व देते हैं, असहमति व्यक्त करने और दूसरों के समय और प्रयासों का सम्मान करने के अधिकार बनाए रखते हैं। अपने कार्यों के माध्यम से हम निष्पक्षता, विश्वास और पारदर्शिता को प्रोत्साहित करते हैं।
हमारा भारत की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों में से एक होना कोई इत्तेफाक नहीं हैं. हमारी स्पष्ट दृष्टी और निश्चयपूर्वक किये गए प्रयास से हमें विशिष्ट क्षमताएं विकसित करने में मदद मिली, यही बात हमें सबसे अलग बनाती हैं, साथ ही इससे हमें अधिकाधिक बलपूर्वक्ता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते जाने में भी सहायता मिलती हैं.
हमारे कर्मचारी-हमारी ताकत
हम ऐसे उम्मीदवारों को नियुक्त करते हैं जो अपना काम करने में सक्षम तो होते ही हैं, साथ ही वें अपने सामाजिक वातावरण तथा परिस्थिति के प्रति भी सजग होते हैं. इसलिए, वें अपने स्थानिक ज्ञान की मदद से ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ दे सकते हैं. हम अपने डीलरों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्तें बनाये रखते हैं जिससे हमारे कर्मचारियों को किसी भी स्थिति में सक्रियता और कुशलता से काम करने में आसानी होती हैं.
गहरा ज्ञान
इस क्षेत्र में दो दशकों से भी अधिक वर्षों तक काम करने के हमारे अनुभव से हमें ग्रामीण और अर्द्धशहरी बाजारों की व्यापक समझ प्राप्त हुई हैं. इस ज्ञान के आधार पर हम अपने ग्राहकों की विशिष्ट जरूरतों के हिसाब से उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं. यह बात भी हमें उन गिने-चुने ऋणदाताओं में से एक बनाती हैं जो ग्राहकों की वर्तमान स्थिति के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी भविष्य की पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर ऋण प्रदान करते हैं.
व्यापार योजना / बिज़नस मॉडल
जमीनी स्तर के कौशल विकसित करने का हमारा निरंतर प्रयास रहा हैं. उसी मनोवृत्ति के चलते हम हमने 20000 से अधिक लोगों को काम दिया हैं और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं.
बहुत बड़ा ग्राहकवर्ग
हमारी सबसे बड़ी शक्ति हमारा 40 लाख से भी अधिक ग्राहकों का बड़ा समूह हैं जो दिनोंदिन बढ़ता जा रहा हैं. वें ग्रामीण और अर्द्धशहरी भारत के लोगों के जीवन का स्तर ऊँचा करने के प्रति हमारी निरंतर निष्ठा के गवाह हैं.
मजबूत साया
महिंद्रा ग्रुप का साया और देशभर के डीलरों के साथ नजदीकी संबंधों के करण हम अपने साथियों/ प्रतियोगियों से एक कदम आगे बने रहते हैं.
ग्राहकों की जरूरतें
हमारी फुर्तीली ऋण वितरण प्रक्रिया हमारी सबसे महत्वपूर्ण धरोहर हैं. कम से कम दस्तावेजीकरण और ज़रूरत के अनुसार बदलाव करने के कारण हमारे ऋण सामान्य तौर पर 2 दिनों के भीतर ही वितरित कर दिए जाते हैं. जहाँ तक ऋणों के पुनर्भुगतान की बात हैं, हमारे पास ग्राहक की ज़रूरत के अनुसार पुनर्भुगतान सारणी (कस्टमाइज़्ड रीपेमेंट शेड्यूल) भी हैं जो ग्राहक की सुविधा के अनुसार बदलाव करने की गारंटी देती हैं.
विस्तृत नेटवर्क
देशभर में फैले 1380 से भी अधिक शाखाओं के हमारे विस्तृत नेटवर्क से आप आश्वस्त रह सकते हैं कि महिंद्रा फाइनेंस की कोई ना कोई शाखा आपके आसपास ज़रूर हैं.
Email: [email protected]
Toll free number: 1800 233 1234(सोमवार-रविवार, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक)
(Except National Holidays)
WhatsApp number: 7066331234
यहां क्लिक करे आपकी नज़दीकी महिन्द्रा फायनांस शाखा को लोकेट करने के लिए
For illustration purpose only
Total Amount Payable
50000